कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति!

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3390 रुपये के नीचे आ गया है वहीं नैचुरल गैस 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28530 रुपये के करीब आ गया है जबकि चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 41310 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 125 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.4 फीसदी टूटकर 380 रुपये के बहुत पास दिख रहा है। एमसीएक्स पर लेड 1.3 फीसदी की भारी कमजोरी के साथ 150 रुपये के नीचे दिख रहा है जबकि निकेल 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 680 रुपये के आसपास नजर आ रहा है वहीं जिंक 1.2 फीसदी टूटकर 178 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
इस बीच एग्री कमोडिटी में चीनी का दाम इस साल के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट में कल इसमें करीब 1.5 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली। आज डॉलर के मकाबले रुपए में कमजोरी है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का अप्रैल वायदा करीब 2 फीसदी उछलकर 17255 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं क्रूड पाम तेल का अप्रैल वायदा 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 525 रुपये के आसपास दिख रहा है।
VISIT - Profit Street
Comments
Post a Comment