Posts

Showing posts with the label Base metal

Spot gold prices plunge 0.94% to Rs 28,800 per 10 gm

  Gold prices fell by 0.94% on Tuesday in the physical market to Rs 28,800 per 10 gm from Rs 29,075 per 10 gm on Monday giving the Indians a chance to buy gold even after Akshay Tritiya that saw gold demand going up by 15% -30% on last Friday.  In the international market, gold prices on Tuesday were near three-week lows hit in the previous session on diminishing demand for safe-haven bullion as Asian equities rallied and the US dollar gained versus the yen. Spot gold was mostly unchanged at $1,256.77 per ounce.  The Indian rupee on Tuesday strengthened against the US dollar, tracking gains in the Asian currencies markets. The rupee opened at 64.14 a dollar and touched a high of 64.12. At 9.15am, the rupee was trading at 64.15 a dollar, up 0.15% from its Friday’s close of 64.25. On Monday, markets were closed due to World Labour Day. At around 1 pm rupee was trading at64.18 against dollar. Contact us: - +91-9913158794 Or visit:- http://www.profitstreet.in/ Mail u

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

Image
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद डॉलर 1 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। लेकिन ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम उछल गया है। कॉमैक्स पर सोना फिलहाल 1225 डॉलर पर कारोबार कर रहा है जो पिछले 1 हफ्ते का ऊपरी स्तर पर है। चांदी में भी जोरदार तेजी आई है। गौर करने वाली बात ये है कि फेड का फैसला कल घरेलू कमोडिटी बाजार बंद होने के बाद आया था, ऐसे में ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज देखने को मिल सकता है। इस बीच अमेरिका में भंडार गिरने से कच्चे तेल में तेजी का रुख है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स क्रूड 49 डॉलर और ब्रेंट 52 डॉलर के पार हैं। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर भी करीब 1 हफ़्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। साथ ही डॉलर में आई गिरावट से अमेरिका में सोयाबीन में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि कमजोर डॉलर से रुपये को सपोर्ट मिला है और ये 16 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। एमसीएक्स पर सोना 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 28380 रुपये के आसपास दिख रहा है जबकि चांदी 2.2 फीसदी के उछाल के साथ 40945 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति!

Image
कल 5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज रिकवरी लौटी है और ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी सुधर गया है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड 51 डॉलर के नीचे है। दरअसल डॉलर में बढ़त और अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया था। फिलहाल ये 3 महीने के निचले स्तर के पास है। डॉलर में बढ़त का असर सोने पर भी दिखा है और ग्लोबल मार्केट में सोना करीब 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल इसमें 1205 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा है। चांदी का भाव भी काफी ज्यादा टूट चुका है। दरअसल कल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा। माना जा रहा है कि अगर डाटा अच्छा रहा तो यूएस फेड इस महीने ब्याज दरें बढ़ा सकता है। घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 3390 रुपये के नीचे आ गया है वहीं नैचुरल गैस 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 195 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 28530 रुपये के करीब आ गया है जबकि चांदी 0.3 फीसदी टूटकर 41310 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। बेस मेटल्स की बात करे