कमोडिटी बाजारः क्रूड में जोरदार तेजी, क्या करें

Profit street - Commodity marketकच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 56 डॉलर के पार चला गया है। दरअसल डॉलर में दबाव से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि नैचुरल गैस में बिकवाली हावी है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.75 फीसदी उछलकर 3630 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 3 फीसदी गिरकर 185.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में सोना 100 रुपये से ज्यादा और चांदी 200 रुपये टूट गए हैं। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर घरेलू कीमतों पर पड़ा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,240 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 42,730 रुपये पर कारोबार कर रही है।

वहीं बेस मेटल में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी बढ़कर 402.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम की चाल सपाट है। लेड 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 152 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल में कमजोरी दिख रही है। निकेल 0.2 फीसदी गिरकर 738.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेकिन, जिंक करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 189.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटी में मसालों में तेज गिरावट आई है। जीरा, हल्दी और इलायची में बिकवाली हावी है। हालांकि धनिया में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। ऊंची कीमतों पर मांग में कमी से चीनी में तेज गिरावट आई है और वायदा में इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है।

इंदौर में आज गेहूं का दाम करीब 100 रुपये लुढ़क गया है। आज वहां 1650-1700 रुपये क्विंटल गेहूं बिक रहा है। दरअसल मंडी में एकाएक नए गेहूं की आवक बढ़कर 2000 बोरी के पार चली गई है। पिछले हफ्ते करीब 200-250 बोरी नए गेहूं की आवक हो रही थी। हालांकि दिल्ली में कीमतें स्थिर हैं। इस साल देश में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान है। इस बीच कैस्टर में तेजी आई है और डीसा में इसका भाव 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। डीसा में कैस्टर 3850 रुपये के ऊपर बिक रहा है।

ProfitStreet.com  के दीपेन शाह की सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 400, स्टॉपलॉस - 395.2 और लक्ष्य - 409.6

लेड मिनी एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 150.7, स्टॉपलॉस - 148.3 और लक्ष्य - 155.5

पैराडाइम कमोडिटीज की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 16750, स्टॉपलॉस - 16400 और लक्ष्य - 17200

कॉटन एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 20500, स्टॉपलॉस - 20200 और लक्ष्य - 20900
More profit Earn Click Here - http://www.profitstreet.in/

Comments

Popular posts from this blog

Kotak Mahindra to raise Rs 5,363 crore equity capital

It's not Goods and Services Tax, it's Good and Simple Tax: PM Modi tells nation

Majority of states have very few stock market investors