कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

profit street
अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 95 लाख बैरल बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। भंडार में ये बढ़त बाजार के अनुमान का करीब तीन गुना है। यही नहीं गैसोलीन के भंडार में भी करीब 28 लाख बैरल की बढ़त देखी गई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।


इस बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम 18 डॉलर के स्तर पर चला गया है। सोने में भी हल्की बढ़त है। हालांकि बढ़त के बावजूद सोना बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। दरअसल जनवरी में यूएस इकोनॉमी के शानदार आंकड़ों से अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना मजबूती हो गई है। यूएस फेड चेयरमैन के संकेत के बाद गोल्डमैन सैक्स ने इस साल की पहली छमाही में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं जे पी मॉर्गन ने कहा है कि मई तक फेड दरें बढ़ा सकता है। इस बीच रुपये में हल्की कमजोरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 197.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29,225 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.25 फीसदी बढ़कर 42,750 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स में एल्युमीनियम को छोड़ सभी मेटल में तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 406.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि एल्युमीनियम की चाल सुस्त है। निकेल 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 736.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 156.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 1 फीसदी की बढ़त के साथ 193.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वहीं एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड 0.25 फीसदी बढ़कर 3335 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एनसीडीईएक्स पर कपास खली का मार्च वायदा भी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 2260 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 42650, स्टॉपलॉस - 42350 और लक्ष्य - 43100

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 404.3, स्टॉपलॉस - 401 और लक्ष्य - 409.5


ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3310-3320, स्टॉपलॉस - 3278 और लक्ष्य - 3390-3400

कपास खली एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 2210-2215, स्टॉपलॉस - 2185 और लक्ष्य - 2260-2265

Comments

Popular posts from this blog

Expect growth to slow in the next 2-4 quarters due to GST: L&T’s R Shankar Raman

Live Stock Market Updates – Nifty holds 9650 ahead of RBI policy, Cadila Healthcare extends gains

'Sensex among best performing indices globally during May'